सेल फैक्ट्री यूनिट में ऊंचाई से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, शव के साथ घंटों ग्रामीणों ने फैक्ट्री में काटा बवाल
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ जिले के सेल रिफैक्ट्री यूनिट में आज मृतक वर्कर के शव के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने घंटो बवाल काटा और शव को उठने नही दिया।
View this post on Instagram
लोगो का आरोप है कि प्रबंधक बगैर सेफ्टी किट के वर्कर से काम लेती है, उसी का नतीजा है कि छत मेन्टेन्स के दौरान काफी उचांई से गिरने से भरत कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गई है।
यूनियन के लोगो का कहना है कि जो कंपनी की प्रावधान है काम के दौरान मौत हुई है उसका मुआवजा और नौकरी दे परिजन को, तभी लाश उठने देंगे। करीब 10 घंटे बाद प्रबंधक से वार्ता होने के बाद शाम 5-30 बजे शव को ग्रामीणों ने उठाने दिया गया।