लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति में वनभोज सह मिलन समारोह कि आयोजन किया गया
Ramgarh/News lens:लोहरा करमाली समाज समन्वय समिति हजारीबाग एवं रामगढ़ जिला के संयुक्त तत्वावधान में वनभोज सह मिलन समारोह कि आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली व संचालन पंचदेव करमाली व सहयोगी वासुदेव करमाली ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के कार्यकारणी अध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश लोहरा, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता मंसाराम लोहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए जिन्होंने कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्धघाटन किया । आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बुक्के देकर और माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बिभिन्न वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने, शिक्षा का प्रचार प्रसार, युवाओं को नशा मुक्त बनाने, संविधान का सम्मान करने और राष्ट्र के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की। समारोह में समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई।