रामगढ़ बोकारो मार्ग टोल प्लाजा में रांची से गिरिडीह जा रहे परिवार के साथ टोल कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला पहुचा थाना
रामगढ़ : अगर आप परिवार सहित रामगढ़ बोकारो एनएच 23 पर अपनी गाड़ी से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि गोला टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की दादागिरी का शिकार आपको होना पड़ सकता है। क्योंकि रामगढ़ बोकारो नेशनल हाईवे 23 सोसो टोल प्लाजा के कर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है
View this post on Instagram
दरअसल रांची से गिरिडीह जा रहे हैं एक परिवार से जमकर मारपीट की है जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार जिस गाड़ी में जा रहा था उस गाड़ी में फास्टैग लगे होने के बावजूद भी टोल प्लाजा कर्मियों ने बैरियर गिरा कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया
इसके बाद शुरू हुआ विवाद मारपीट के रूप में तब्दील हो गया और इस संबंध में थाने में भी मामला दर्ज कराया गया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।