रामगढ़ जिले के राधा गोविंद विश्व विद्यालय परिसर में वैश्विक संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सात दिनों से चले आ रहे शतचंडी महायज्ञ का आज समापन हो गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में दुर्गा देवी सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया। महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से होकर हवन के पश्चात खत्म हुआ।इस महायज्ञ के प्रमुख पुजारी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को दूर भगाने के लिए हम लोगों ने संकल्प लेकर यज्ञ को संपन्न करवाया है,
यज्ञ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भाव का संचार होता है साथ ही सद्गुणों की उत्पत्ति होती है जिससे किसी भी तरह की महामारी से निपटा जा सकता है।