रामगढ़ : फ़सीनो स्कूटर की ख़रीद पर ₹ पाँच हजार से ज़्यादा का महाफ़ायदा का बम्पर ऑफ़र , चल रहा है यामाहा मोटर इंडिया के अधिकृत शोरूम शिवम बाइक्स में ।
स्कीम के बारे में बताते हुए शोरूम के साझेदार विजय मेवाड़ ने बताया सीमित समय के लिए शुरू हुई यह स्कीम ग्राहकों के लिए सुरक्षा चक्र है । इस स्कीम में डबल बेनीफ़ीट महाफ़ायदा के तौर पर थर्ड पार्टी पर लगनेवाला शुल्क ₹ 3876 की छूट के साथ ₹ 1200 का एक हेलमेट भी मुफ़्त दिया जाएगा । उन्होंने बताया उपलब्ध सीमित स्टॉक पर सीमित समय के लिए ग्राहकों को यह छूट दी जा रही है ।