Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Ramgarh गुटखा से भरे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, गुटखा कारोबारियो में मचा हड़कंप

गुटखा लदा ट्रक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से लोड करके जमशेदपुर जिले के लिए चला था

रामगढ़ : इस वैश्विक महामारी कोरोनकाल में झारखंड में गुटका प्रतिबंध है, इसके बावजूद गुटखा का कारोबार राज्य के कई जिलों में किस तरह से फल फूल रहा है। इसका एक नज़ारा रामगढ़ जिले में देखने को मिली, जहां गुटखा से भरी एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है।

अनुमानित लाखो रुपये मूल्य की गुटखा से भरे एक ट्रक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से लोड करके जमशेदपुर जिले के लिए चला था, जिसे महिला दरोगा राजे कुजूर ने रामगढ में ही धर दबोचा है। जप्त गुटखा यह दर्शाता है कि किस तरह से राज्य के अन्य जिलों में भी यह कारोबार में चल रहा है।
जबकि राज्य में सरकार द्वारा गुटखा प्रतिबंध को लेकर सख्त आदेश है।
महिला दरोगा राजे कुजूर को गुप्त सूचना मिली थी कि गुटखा से भरा एक ट्रक रामगढ होते हुए जमशेदपुर जा रही है, इसे लेकर पुलिस ने अपना जाल बिछा कर रखा था। ट्रक जैसे ही रामगढ पहुंचकर एक ट्रांसपोर्ट में कुछ माल खाली करके जमशेदपुर निकलने ही वाला था कि इसी दौरान पुलिस ने इसे बिजुलिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंच कर ट्रक को जप्त कर लिया। महिला दरोगा चालक और उपचालक की निशानदेही पर अब यह पता लगाने में जुटी हुई है, कि ट्रांसपोर्ट में गिरी माल रामगढ़ के किस कारोबारी की है, साथ ही यह गुटखा कहां कहां सप्लाई किया जाता है और इसके कौन कौन कारोबारी है। यह गहन जांच का विषय है ।
राज्य सरकार गुटखा पर पाबंदी लगाने के आदेश तो जारी कर दिए लेकिन उसके बावजूद, कैसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से झारखंड राज्य में कैसे यह गुटका का इतना बड़ा खेप रामगढ़ तक पहुंच गया। यह सरकार के सुरक्षा तंत्र पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। हालांकि
इस अवैध गुटखा के कारोबार का खुलासा होने पर और इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने पर रामगढ़ वासियों ने पुलिस प्रशासन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है ।