Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

नेता और अधिकारी हुए आमने सामने, दोनो ने एक दूसरे पर लगाए आरोप।

झारखंड के रामगढ जिले में कोविड मामले को लेकर नेता और अधिकारी दोनो एक दूसरे से उलझे और दोनो ने एक दूसरे पर लगाया आरोप मामला कोविड स्वास्थ व्यवस्था को लेकर है।

पतरातू प्रखंड के बीडीओ देवदत्त पाठक ने कहा कि कोविड को लेकर मैं अपने कर्मियो के साथ मीटिंग कर रहा था इसी दौरान आजसू पार्टी के विश्वरंजन सिन्हा आये और मेरे साथ दुर्व्यवहार किये और अनाप सनाप हरकत करने लगे व सरकारी काम मे बाधा डाले जिससे मैं काफी आहत हूँ। जबकि इस मामले में विश्वरंजन सिन्हा ने कहा कि पतरातू में पीवीयूएनल ने यहां के ग्रामीणों के लिये जो 100 बेडवाली अस्पताल की व्यवस्था की है, जिसका मैं निरीक्षण करने गया तो वहां पर सिर्फ 40 बेड की ही उपलब्धता पाई गई। इस मामले में जब हमने बीडीओ से बात की बीडीओ उखड़ते हुए मुझे कहा कि इस मामले में आप न पड़े तब मैंने कहा कि भ्रष्टाचार चलने नहीं दूंगा ग्रामीणों के लिए यहां 100 बेड की व्यवस्था है तो 40 बेड क्यो है यहां 100 बेड होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अब यह मामला जांच के दायरे में आता है, हालांकि वही इस घटना की निंदा करते हुए पतरातू सीओ ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कदम उठाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।

nanhe kadam hide