Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

प्राइम अस्पताल और रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के संयुक्त प्रयास से रामगढ़ सेंट्रल प्राइम ब्लड बैंक की शुरुआत की गयी।

प्राइम अस्पताल परिसर में डॉक्टर दिनेश कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुशल कामना किया।

रामगढ़ : डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जिनको इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ती थी और हम लोग उसको नहीं अरेंज कर पाते थे और रांची भेजना पड़ता था सरकार के प्रयास से सदर में ब्लड बैंक खुला गया लेकिन वह सिर्फ 6:00 बजे शाम तक ही रहता है हम लोग उस कमी को पूरा करने के लिए 24 घंटे ब्लड की सुविधा लोगों को देंगे ताकि यहां के लोगों का जीवन रक्षक किया जा सके ब्लड की कमी के कारण किसी की जान न जाए।

डॉक्टर नरेंद्र देव सहाय ने कहा कि मै रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का सदस्य हू रोटरी रामगढ़ सेंट्रल ने बहुत दिनों से एक सपना देखा था वह साकार हो गया रामगढ़ की आम जनता को रक्त की आवश्यकता होती है इसके लिए उसको बाहर जाना पड़ता था इसके लिए हम लोगों का अथक प्रयास रहा और आज प्रयास सफल हुआ है रामगढ़ के प्राइम अस्पताल के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की तैयारी की और इस ब्लड बैंक को चलाने की हम लोगों ने 10 जून को ही लाइसेंस प्राप्त हुआ।

आज विधिवत पूजा-अर्चना किए हैं एक जुलाई से आम जनता के लिए इसको खोल देंगे , ब्लड बैंक 24/7 घंटा खुला रहेगा कभी भी आकर कोई ब्लड ले सकता है आने वाले में समय में प्रोजेक्ट को बड़ा करके कंपोनेंट में प्लेटलेट, प्लाज्मा को अलग-अलग करके और भी विस्तार रूप देकर लोगो को सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।।

इस आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब प्रेसिडेंट विवेक अजमेरा ,विशाल वासुदेव ,डॉक्टर एनडी सहाय, डॉक्टर अनुप सिन्हा, डॉ रेनू सिन्हा ,डॉ शरद जैन, मुकेश अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,विनय अग्रवाल, विकास बंसल ,राजेश अग्रवाल ,अजय जैन, पंकज बगरिया, मेघा बगरिया ,खुशबू बंसल ,बॉबी गोयल, सुनीता जालान, डीके जालान, सुबोध पांडे, मिली अग्रवाल, गौतम जालान सहित प्राइम अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ पूजा में शामिल हुए।

nanhe kadam hide