रामगढ़ : शादी समारोह पर लगे प्रतिबंधों से बंद पड़े बैंकवेट और रेस्टोरेंट के संचालकों की आर्थिक कमर टूट गई है । कमर टूटे क्यों न , पिछले कोरोना की तरह इस बार भी सबसे ज़्यादा मार इसी सेक्टर को झेलनी पड़ी है ।
वही इस व्यवसाय से जुड़े हज़ारों को दो जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं । डीजे वाले बाबू से लेकर बैंड बाजे , फूलवाले , केटरर वाले से लेकर विवाह समारोह में दिहारी मजदूर तक सब आशा भरी निगाहों से कल होने वाली सरकार की बैठक को तक रहे हैं ।
वही लघु उद्योग भारती रामगढ़ के अध्यक्ष विजय मेवाड़ ने होटल और रेस्टोरेंट को खोलने की सरकार से गुहार लगाई है, इस मामले पर सरकार को संजीदगी से विचार करते हुए रेस्टोरेंट को खोलने की आग्रह की है, आप सुने श्री विजय मेवाड़ को बैंक्विट व रेस्टोरेंट के संचालक और वह सब लोग जो इस आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं और सरकार से बैंक्विट और मैरिज हॉल खोलने की गुहार लगा रहे हैं ।