Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

भाजपा नेता नीरज ने गरीब और अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर व खाना खिला अपना जन्मदिन मनाया

रामगढ़ : मानव सेवा को परम धर्म मानते हुए अपनी खुशी के पल को जरूरतमंद और और असहाय बच्चों के बीच व्यतीत करते हुए अपना जन्म दिवस मनाया ।

भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह ने बेहद ही अनोखे तरीके से अपना जन्मदिन बनाया। नीरज प्रताप सिंह ने अपना जन्मदिन रामगढ़ के डिवाइन ओंकार मिशन में अनाथ बच्चो के साथ मनाया। उन्होंने बताया कि ये जो बच्चे हैं वो भगवान के स्वरूप हैं, और कहा कि असल में ये भगवान के बच्चे हैं।

नीरज प्रताप सिंह अपने परिवार और समर्थकों के साथ डिवाइन ओंकार मिशन के बच्चों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत किया, सब ने साथ बैठकर खाना भी खाया। नीरज ने डिवाइन ओंकार मिशन के संचालक राजेश नेगी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके संस्था द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों की परवरिश की जा रही है। वही इस कोरोना की विकट परिस्थितियों के मद्देनजर नीरज सिंह ने बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए इससे कैसे बचा जाए इससे संबंधित जानकारियां दी।

नीरज प्रताप सिंह ने आम जनता से भी अपील किया की जब भी, जहां भी ,संभव हो किसी के ज़िन्दगी में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें।
मौके पर भाजपा के राहुल शर्मा, दीपक तिवारी, बाबू सिंह, सद्दिर शाह,संतोष , सुधांशु, सीखा चक्रबर्ती आदि लोग मौजूद थें।

nanhe kadam hide