Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मुख्यमंत्री और परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र, कहा,ई-पास के नियमों में बदलाव की जरूरत

रामगढ़। जिला की सबसे बड़ी व्यवसायिक संस्थान रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं परिवहन आयुक्त रांची को पत्र लिखकर झारखंड राज्य में लाकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) के दौरान ई-पास में हो रही समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया है। पत्र में रविवार से बढ़ाई गई पाबंदियों के तहत शहर के अंदर भी वाहनों का परिचालन को अनिवार्य किए गए फैसले पर पुनः विचार करने का मांग भी किया गया है।

आगे इसी कड़ी में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी एवं सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने लिखा है कि आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर नियम में बदलाव की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने लिखा है कि जिले के अंदर भी वाहनों के परिचालन पर ईपास को अनिवार्य किए जाने का फैसले उचित नहीं है।इसमें छोटे छोटे व्यापारियों के साथ साथ आम आवाम (आम लोग) को भी काफी परेशानी हो रही है। श्री तिवारी ने आगे बताया कि सरकार जनहित में कई अच्छे और कड़े कदम उठा रही है जो सराहनीय है। लेकिन ई-पास सभी के लिए आवश्यक हो इस पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने कहा कि ही वैसे दुकान,औद्योगिक इकाइयां जिन्हें आवश्यक वस्तु की बिक्री एवं औद्योगिक इकाइयों को खोलें या चालू रखने की अनुमति दी गई है।उन दुकानों एवं औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों के आवागमन में भी पास की बाध्यता ,आवश्यक वस्तुओं की दुकानें एवं औद्योगिक इकाइयों के संचालन के साथ-साथ आवश्यक वस्तुओं, दिहाड़ी मजदूर प्रतिदिन फल, सब्जी ,दूध और पत्ते लाने वाले या बेचने वालों में भी बड़ी समस्या उत्पन्न होगा।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उपरोक्त समस्याओं के मद्देनजर आग्रह करता है कि श्रीमान के द्वारा लिया गया फैसले पर पुनः विचार किया जाए। ऐसे फैसलों पर पुनः विचार भी किया जाना कतई गलत नहीं होगा!

nanhe kadam hide