Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

झारखंड राज्य घासी समाज संघ का वार्षिक सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय समारोह का आयोजन

बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

Ramgarh/News lens:सिधु कान्हू जिला मैदान में झारखंड राज्य घासी समाज संघ का वार्षिक सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित घासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष रिझु नायक मौजूद हुए जिन्होंने फीता काटकर और दिप जलाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। तत्पश्चात समाज के लोगो ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और मंच तक लाया गया। वैवाहिक परिचय मिलन समारोह में प्रदेश के अन्य जिलों से भी घासी समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय नायक और संचालन सचिव विनोद नायक के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने, शिक्षा का प्रचार प्रसार, युवाओं को नशा मुक्त बनाने, संविधान का सम्मान करने और राष्ट्र के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की। समारोह में घासी समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाई।