पतरातू वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर कल 10 मई को
सोसाइटी सभी कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कल 10 मई को लगाएगी रक्तदान शिविर
जमशेदपुर: पतरातू वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदद के लिए दूरभाष पर हर संभव मदद की जा रही है. इसमें हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध कराना, अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा एवं ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है. अब सोसाइटी के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि 10 मई को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी.
रवींद्र कुमार एवं एमवी प्रसाद ने आम लोगों से भी मदद की अपील की है. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद सिंह, आरती चौधरी, आशा, सत्येंद्र पांडेय आदि जोर शोर से लगे हुए हैं। संस्था के लोगों ने रक्तदान शिविर में लोगों को सम्मिलित होकर अपना रक्तदान कर जरूरतमंद की सहायता करने की अपील की है
वही इसमें मुख्य रूप से श्री रविंद्र कुमार और उत्साह बढ़ाने के लिए श्री एमभी प्रसाद ने अपनी इच्छा जाहिर की सोसायटी के सदस्यों द्वारा यह दूसरी पहल है जो कि इस कोरोना काल में आम आदमी को कुछ राहत पहुंचा सके, श्री रविंद्र कुमार ने लोगो से निवेदन किया कि अगर किसी को इसमें सहयोग करना है तो इस नंबर पर फोन कर करें : 8825274625