Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Chatra पुलिस अधीक्षक के मानवीय पहल ने बचाई मजदूर के दो बच्चों की जान

मजदूर के बच्चे की जान बचाने के लिए चतरा एसपी ने किया रक्तदान, पुलिस के मानवता की हो रही है प्रसंसा

चतरा : मानविय सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं होता और इस कोरोना कि दूसरे लहर में एक से बढ़कर एक समाज के हित में कार्य करने वाले लोगों का चेहरा सामने आ रहा है जो नर सेवा के लिए अपना सब कुछ निछावर कर देने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं और इनके कार्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का काम कर रही हैं। इसी बीच चतरा जिला पुलिस की मानवीय पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है ।

हम बात कर रहे हैं चतरा जिला के पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा की जिन्होंने मजदूर के बच्चे की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।
चतरा जिले के पुलिस कप्तान ऋषभ कुमार झा ने अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है । SP ने रक्तदान कर एक मजदूर के बच्चे की जान बचाई।

दरअसल, मो. तस्लीम अंसारी शनिवार की सुबह से ब्लड के लिए परेशान था। थैलेसिमिया पीड़ित दोनों बच्चों को बी पाॅजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। पर उसे कोई डोनर नहीं मिल रहा था । मो. तस्लीम सीधे SP ऋषभ कुमार झा को फोन लगाया और कहा कि उनके दोनों बच्चे थैलेसिमिया से पीड़ित हैं। दोनों बच्चों की जान बचाने के लिए ब्लड चढ़ाना अति आवश्यक है।

यदि दो जवानों को रक्तदान करने के लिए बोल दिया जाता तो बड़ी कृपा होती। यह सुन एसपी श्री झा खुद ब्लड बैंक पहुंचे और स्वयं ही रक्तदान किया। इसके बाद उनके साथ आए जवानों ने भी रक्तदान किया। इससे मजदूर के दोनों बच्चों को रक्त उपलब्ध हुआ। एसपी ऋषभ झा के साथ जवान शुभम कुमार, मिथलेश कुमार, गोपाल यादव, निर्झर कुमार, अजित कुमार, धनेश्वर रविदास, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अशोक मिश्रा ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।