कोरोना महामारी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसके प्रकोप से रामगढ़ जिला भी अछूता नही है।जिला प्रशासन के तरफ से भी सरकारी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है।इसी कड़ी में गैर राजनीतिक संस्था रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति भी आगे आयी है।
कोरोना से बचाव के मद्देनज़र मास्क लगाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए संस्था के द्वारा “मास्क लगाओ,जीवन बचाओ” जागरूकता अभियान कि शुरुआत रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस की अध्यक्षता में की गई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार ने स्थानीय नया बस पड़ाव में आम नागरिकों के बीच मास्क वितरण कर किया।
कार्यक्रम को संबिधित करते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार ने आम लोगो को कोरोना से बचने के उपाय बताए एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
सुशील कुमार ने कहा: कोरोना से बचने का एक कारगार उपाय मास्क लगाना है,अतः हर नागरिक को मास्क लगाना जरूरी है।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: जागरूकता से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है,इसी लिए हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह कोरोना के प्रति जागरूक बने और अन्य लोगो को भी जागरूक करे।कार्यक्रम का संचालन कैलास महतो,अमित पटेल,अमित गुप्ता व सिकंदर सोनी ने किया।