दुलमी प्रखंड के सिरु प्रियातु पोटमदगा बगरई टोला के ग्रामीणों को विधायक ममता देवी के प्रयास से बंद वाटर सप्लाई को चालू कराया गया जिससे ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली। कांग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश के द्वारा बंद पड़े इस वाटर सप्लाई के चालू करने से पहले पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ा गया।
कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने कहा कि विधायक ममता देवी के प्रयास से सिरु पोटमदगा प्रियातू बगरई टोला मे जलापूर्ति सुचारु रूप से पुनः चालू कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । मौके समाजसेवी प्रदीप महतो, युगलकिशोर महतो, उतम कुमार, रविकांत कुमार, कैलाश महतो, प्रमोद आर्या, देवेंद्र कुमार, दुष्यंत कुमार, कैलाश कुमार आदि कई मौजूद थे ।