Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

#Pakud साइमन मरांडी के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, मुख्यमंत्री सहित कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साइमन ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी

पाकुड़ : झारखंड के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के अंतिम दर्शन के लिए उनके पुराने आवास लिट्टीपाड़ा के तालपहाड़ी डुमरीया पर समर्थक, रिश्‍तेदार, शुभचिंतक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। वही इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी लिट्टीपाड़ा पहुंचे।

लिट्टीपाड़ा पहुंच उन्होंने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व मंत्री का निधन झारखंड के लिए बहुत बड़ा क्षति है।वही इस दौरान विधानसभा अध्‍यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने भी हिरणपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

पूर्व मंत्री का शव बुधवार सुबह करीब पौने पांच बजे पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचा था। झामुमो के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे साइमन मरांडी का 74 की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया था। कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। गौरतलब हो कि करीब एक महीने से तबीयत खराब होने की वजह से वो कोलकाता के अस्पताल में ही भर्ती थे।

साइमन ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी।

साइमन मरांडी ने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत की थी। साइमन ने पहली बार 1977 में बतौर निर्दलीय मरांग मुर्मू को 149 मतों से हराकर लिट्टीपाड़ा का नेतृत्व किया था। बाद में उन्होंने शिबू सोरेन के साथ मिलकर झामुमो बनाया। साइमन मरांडी ने पांच बार यहां से लगातार जीत हासिल की। 1989 में लोकसभा चले जाने के कारण साइमन ने यह सीट अपनी पत्नी सुशीला हांसदा को सौंप दी। वर्तमान में इस लिट्टीपाड़ा सीट से उनके पुत्र दिनेश विलियम मरांडी विधायक हैं।