ज्ञान के प्रतीक, भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ बीआर अम्बेडकर की 130वीं जयंती कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पार्टी के प्राधान कार्यालय में एकदम सादे समारोह के रूप में मनाया गया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो ने कहा कि बाबा साहेब के जन्म जयंती के अवसर पर कोरोना महामारी से निबटने के लिए लगे जिला प्रशासन, चिकित्सक एवं सफाईकर्मी, पुलिस-प्रशासन एवं तमाम ऐसे लोग जो इस दुख की घड़ी में देश एवं देशवासियों की सेवा में लगे हैं उनका आभार जताते हुए कुशल स्वस्थ्य की शुभकामनाएँ दी।
इस जयंती के अवसर पर मुख्य रूप से सुजीत कुमार, बिपिन गिरी,बलेन्द्र करमाली, देवनंदन दास,राजू राम,राहुल करमाली ,पवन सिंह,तारिक अनवर,सुधीर नायक ,सूरज प्रकाश आदि उपस्थित थे।