Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

आनंद साईं दरबार के प्रागंण में कोविड-19 टीकाकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया

शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार सिन्हा एवं संचालन रंजन सिंह फौजी के द्वारा स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से पूर्ण किया गया

रामगढ़ : झारखंड सेवा समिति के सौजन्य से बुधवार को आनंद साईं दरबार के प्रागंण में कोविड-19 टीकाकरण सह जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कई लोगो का कोरॉना जांच एवं टीकाकरण किया गया।

कोविड-19 टीकाकरण सह जांच शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार सिन्हा एवं संचालन रंजन सिंह फौजी के द्वारा स्वच्छ एवं सुरक्षित तरीके से पूर्ण किया गया। जिसमें कई लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और जांच करवाया। देश और राज्य में करोना कि दूसरी लहर एवं पूर्व से ज्यादा कोरॉना विस्फोट को देखते हुए झारखंड सेवा समिति ने केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन का कदम से कदम मिलाकर साथ देने का निर्णय लिया।

झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित अमित कुमार सिन्हा ने कहा की संस्था का उद्देश्य सेवा ही परमोधर्म है । उसे पूरा करने के लिए मानव हित में मानव चैन को तोड़ने, टीकाकरण, सैनिटाइजर इस्तेमाल, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का सख्ती से पालन लोगों को करवाने के लिए जागरूक अभियान साथ में चलाया जा रहा है। झारखंड सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कोरोनावायरस एवं उपस्थित कार्यक्रम में कोरोनावायरस को सेवा के लिए तहे दिल से बधाई दिया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित कोरोनावरियर्स मनीषा टोप्पो एएनएम, रीता टोप्पो एएनएम, दिलीप कुमार ड्रेसर, सहदेव कुमार ड्रेसर, रीना देवी सहिया, पार्वती देवी सहिया, चंदन कुमार शिक्षक, अभिषेक कुमार शिक्षक एवं संस्था के सदस्य उपाध्यक्ष श्री नंदकिशोर प्रसाद, सचिव श्री मनोज मंडल, कोषाध्यक्ष श्री अजीत जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार, प्रवक्ता शिव शंकर साहू, राकेश कुमार सिन्हा, राजेश साहू, सनी सिन्हा, आनंद साईं दरबार के सुबोध कुमार सिन्हा, संतोष सिन्हा, संतोष साव, गोलू, राजेश पांडे समेत कई लोग उपस्थित हुए।