Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

पार्षद के पहल पर जर्जर कुंए का हुआ जीर्णोद्धार, करीब 300 परिवार के पेयजल की समस्या हुई दूर

जर्जर कुंए के जीर्णोद्धार से 300 परिवार को मिलेगी पानी की सुविधा : पार्षद 

रजरप्पा : चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढा पंचायत अंतर्गत नायक टोला के लोग इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल की समस्या से परेशान थे। क्योंकि नायक टोला की एक कुंआ जहा से लगभग 300 परिवार पानी पीते थे। वर्तमान में यह कुंआ पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। साथ ही
कुआं के आसपास गन्दगी का अंबार लगा हुआ है।

जिससे यहां के लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस समस्या से अवगत हो चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी ने अपनी ओर से कुंए को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आज बुधवार को कुएं का जीर्णोद्धार कर इसका उदघाटन किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चितरपुर उत्तरी पार्षद गोपाल चौधरी द्वारा विधिवत रूप से किया गया।

मौके पर उन्होंने कहा कि जर्जर कुएं का जीर्णोद्धार कर दिया गया है। आज इसका उदघाटन भी हो गया। अब यहां के करीब 300 परिवार के लोगों को पानी की समस्या नही होगी। इससे पूर्व यहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी मनाई गई। इस बाबत पार्षद ने कहा कि हम सभी लोगों को बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। तभी समाज व देश आगे बढ सकता है। । इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर मुहल्ले के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

मौके पर मुखिया माथुर महतो, समाजसेवी मलेश्वर नायक सहित झलकु रजक, दलवीर मिर्धा , दिलीप नायक,  विक्की नायक  मुकुंद मिर्धा,  जयदेव नायक,  मुन्नू  नायक , सोहित नायक , बबलू नायक, लाली देवी ,  शांति देवी ,जानकी देवी , अनीता देवी , कंचन देवी सहित कई मौजूद थे।

nanhe kadam hide