रामगढ़ : चैत्र नवरात्र के मौके पर आज श्रद्धालुओं ने वैश्विक महामारी से निजात दिलाने को लेकर मां छिन्नमस्तिके से किया कामना।
रामगढ़ जिले के विभिन्न मंदिरों में आज वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला। पिछ्ले वर्ष की भांति इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही।
आज हिंदी नववर्ष के अवसर पर भी कई श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की। मौके पर एक श्रद्धालु ने बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो मां छिन्नमस्तिके की गोद रामगढ़ में रह रहे है, लेकिन आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में हमने भी मां से कामना किया की इस संक्रमण से मां पूरे विश्व को निजात दिलाएं ।