Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

जमशेदपुर में एक साथ चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गइ, पत्नी, दो बेटी समेत शिक्षिका की हत्या

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां टाटा स्टील फायर ब्रिगेड कर्मी दीपक कुमार पर अपनी पत्नी, दो बच्चे और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका की गला रेत कर निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है ।

घटना कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर का है. पड़ोसियों को इसकी भनक तब लगी जब खून के छींटे पड़ोसियों के घरों में पहुंचा. घटना के बाद हत्यारोपी टाटा स्टील दमकल कर्मी बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों में महिला, उसके दो बच्चे एवं एक टयूशन टीचर शामिल हैं।

टाटा स्टील अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार के कदमा थाना क्षेत्र तनसा रोड क्वार्टर से उनकी पत्नी, दो बच्चों और बच्चों की ट्यूशन टीचर का शव सोमवार शाम बरामद किया गया है। घटना के बाद से दीपक कुमार गायब हैं। पुलिस के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या को उसने ही अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी की हत्या काफी बेरहमी से की गई है। क्वार्टर के कमरों में खून ही खून फैला था। सूचना है कि सभी की गला रेतकर हत्या की गई है।

स्थानीय लोगों को क्वार्टर के कमरे से खून निकलते देख कुछ शंका हुई और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी जांच करने पहुंचे। फाॅरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया है। आस-पड़ोस के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है. मृतकों में हत्यारे की पत्नी मीना देवी, 16 वर्षीय पुत्री दिया कुमारी, 9 वर्षीय पुत्री शानवी कुमारी और 25 वर्षीय शिक्षिका रिंकू गोप शामिल हैं. फिलहाल पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

वहीं घटना के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मच गया है.  ट्यूशन टीचर के परिजनों का कहना है कि रिंकी घोष रोज सुबह 11:00 बजे ट्यूशन पढ़ाने आती थी सोमवार को जब शाम 4:00 बजे तक घर नहीं पहुंची तब परिवार के लोग खोजते हुए दीपक के घर पहुंचे और यहाँ का मंजर देखा पैरो तले जमीं घसक गई ।

वही दीपक के साले ने कहा कि सुबह दीपक अपने ससुराल पहुंचा और अपने सभी जेवर लिए यह कहकर कि एक जमीन का सौदा किया है और उसे पैसा देना है, जिसे याद करके दीपक का साला रो-रोकर बेहाल था ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंचे शव को कमरे में देखने के बाद दूसरे कमरे में पहुंचे तो ट्यूशन टीचर का शव बॉक्स पलंग के अंदर रस्सी से बांधा हुआ मिला। जिसमें दोनों हाथ बंधे हुए थे । वहीं इस पूरे मामले में जमशेदपुर के एसएसपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी और खुद मोर्चा संभालते हुए मौके पर पहुंचे साथ ही साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और ताकि किसी भी तरीके से अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जा सके ।

nanhe kadam hide