Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

आगामी सरहुल, रामनवमी तथा रमजान पर्व के अवसर पर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से कराएं अनुपालन: उपायुक्त

रामगढ़ : आगामी सरहुल, रामनवमी एवं रमजान पर्व के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सरहुल, रामनवमी तथा रमजान पर्व के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशानिर्देशों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को उनके क्षेत्रों में धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों आदि के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन करने एवं उन्हें घर के अंदर रहकर ही नमाज अदा करने, सरहुल तथा रामनवमी पर्व मनाने के प्रति जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किसी भी तरह के पर्व के आयोजन के दौरान रैली, जुलूस सहित किसी भी प्रकार का आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हो पर पूरी तरह से रोक है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में उपरोक्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को रामगढ़ जिला अंतर्गत जिन दुकानों द्वारा बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को कोई भी सामान दिया जा रहा है एवं अन्य कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है उन दुकानों को त्वरित सील करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।