#Ramgarh वकील हत्याकांड का उद्द्भेदन नही होने पर अधिवक्ताओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन
चार दिनों तक जिला प्रशासनिक न्यायिक कार्यो का किया बहिष्कार
रामगढ़ : अधिवक्ता हत्याकांड का उद्द्भेदन नही होने पर अधिवक्ताओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन,चार दिनों तक जिला प्रशासनिक न्यायिक कार्यो का किया बहिष्कार।
रामगढ़ जिले के अधिवक्ताओं ने आज सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन। हत्या के 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस की नाकामयाबी पर उग्र हुए अधिवक्ता। इस दौरान वकील हत्या कांड के हत्यारे को गिरफ्तार करने संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर पुलिस को चार दिनों का अल्टीमेटम दिया। गौरतलब है कि अजय महतो अधिवक्ता की 3 अप्रैल को गला रेता हुआ शव एक होटल से बरामद हुआ था।
वहीं इस मामले की गंभीरता को देख जिला पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं के साथ बातचीत कर जल्द इस मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया।