Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

#Ramgarh हत्यारे पकड़े जाने तक होगा चरणबद्ध आंदोलन : जिला अधिवक्ता संघ

रामगढ़ :जिला अधिवक्ता संघ, रामगढ़ की एक आपातकालीन बैठक संघ के परिसर में बुलाई गई। मृत अधिवक्ता अजय कुमार महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। 72 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी।

यदि अधिवक्ता अजय कुमार महतो के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो जिला अधिवक्ता संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। निर्णय लिया गया है कि मंगलवार से शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहेंगे साथ ही मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय के बाहर आने जाने वाली दोनों सड़कों पर अधिवक्ता खड़े होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।

बुधवार से शुक्रवार तक 10:00 बजे से 11:00 बजे तक व्यवहार न्यायालय के समीप आने जाने वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर काला बिल्ला लगाकर हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए मांग करेंगे । यदि शुक्रवार तक अधिवक्ता अजय के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो तत्काल उसी दिन आपातकालीन आमसभा बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा ।

इस संबंध में संघ की ओर से एक ज्ञापन उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को दें दी गई है । प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, स्टेट बार काउंसिल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षकको भी घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। आम सभा की अध्यक्षता आनंद अग्रवाल,

धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव सीताराम ने किया ।आम सभा में संघ के सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।