सुकरी गड़ा के जामुन टोला में पानी टंकी के पास एक ओर टंकी का निर्माण होने जा रहा है
Ramgarh/News lens:आज सुकरी गड़ा के जामुन टोला में पानी टंकी के पास एक ओर टंकी का निर्माण होने जा रहा है जिसकी क्षमता लगभग साढे 6 लाख लीटर की होगी और पानी की सप्लाई भैरवी जला से होगा टंकी निर्माण कि शिलान्यास समाजसेवी विनय मुन्ना ने पूजा करके किया सुकरी गड़ा गांव की बहुत गौरव की बात है मौके पर चिंतामणि दुबे अजीत कुमार रघुवीर साहब धर्मेंद्र गोहिल महतो विशाल जिया राहुल अजय विकास धीरज मौजूद गांव के लोग मौजूद थे