छावनी परिषद रामगढ़ के सभागार में हुई बोर्ड मीटिंग में शहर के पेयजल आपूर्ति का मुद्दा गरमाया रहा
Ramgarh/News lens:सेकण्ड फेस वाटर सप्लाई में हो रही देरी को लेकर वार्ड सदस्यों ने शिकायत की। वही गोरियारी बागी सड़क मार्ग जर्जर व्यवस्था पर सवाल उठाए गए । वार्ड सदस्यों का कहना था की गोरियारी बागी बाजारटाड एन एच 23 तक महीनों से सड़क जर्जर है। वाटर सप्लाई फेस टू पाइप लाइन बिछाने के क्रम में 6 माह पूर्व 1 किलोमीटर सड़क को खोद कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
जिससे आम आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां के निवासीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार लिखित वह मौखिक आगरह के बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क नहीं बनाया जा सका। आम लोग परेशान है जिससे स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है। बैठक की अध्यक्षता छावनी परिषद अध्यक्ष सह ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग और संचालन सी ई ओ सपन कुमार ने किया।
बैठक में शहर के विकास पर विशेष चर्चा हुई सभी वार्ड सदस्य और नामीत सदस्य आर्मी अधिकारी मौजूद थे।