Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

तीन कुख्यात अपराधी को रामगढ़ पुलिस ने हथियार और बाइक के साथ किया गिरफ्तार

झारखंड के रामगढ़ पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार , ये अपराधी एक व्यवसायी की हत्या करने की कर रहे थे साज़िस।

Ramgarh/News lens:पुलिस इन अपराधियो के पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस दो बाइक , नगद 21 हजार 200 नगद और तीन मोबाइल बरामद किया है।

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ये अपराधी कई कांडों को अंजाम दे चुके है , पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 अपराधी पतरातू तालाटांड के पास किसी बड़े अपराध की साज़िस रच रहे है , इसी क्रम में इनकी गिरिफ्तारी हुई है जबकि 3 अपराधी भागने में सफल रहे जिसकी तलाश जारी है । इनकी गिरिफ्तारी को लेकर पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
गंभीर अपराध के उद्देश्य से हथियार गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ इकट्ठा हुए थे अपराधी । छह की संख्या में अपराधी हथियार, गोली और मोटरसाइकिल के साथ अपराध की घटना के नियत से झाड़ी की आड़ में छुपे हुए थे, पुलिस को देखकर सभी छह अपराधी भागने लगे । जिन्हें पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया और तीन व्यक्ति को पुलिस ने हथियार, गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। जबकि तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस ने तालाटांड कब्रिस्तान के पास से अपराधियों की गिरफ्तारी की।

अपराध कर्मियों के द्वारा कुज्जू पतरातू के पिठोरिया बरियातू और मांडू क्षेत्र में लूट एवं चोरी की घटना की गई है । गिरफ्तार अपराधियों में लाल पनिया थाना क्षेत्र के अब्दुल रहमान , बरकाकाना ओपी के बाबू उर्फ बाबू हजाम उर्फ हुसैन हजाम एवं पतरातू जिला के रंजीत साहू उर्फ़ रंजन कुमार शामिल है। जिनके पास से हथियार जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल सहित नगदी ₹21200 बरामद किया गया । उक्त जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी ।

nanhe kadam hide