Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

कृष्ण ने राधा के साथ खेली होली, बांसुरी की धुन पर झूमी सखियां

ग्वालियर। कृष्ण ने प्रेम के लाल रंग में स्वयं काे रंगा फिर राधा को रंगा। कान्हा ने अपनी मुरली की धुन से सखियों को भी होली पर अपने प्रेम के रंग में सराबाेर कर दिया। जिसके बाद सभी सखियां झूम उठीं, यह दृश्य सारी नॉट सॉरी और साड़ी स्पीक के संयुक्त तत्वाधान में होली महोत्सव का था। जिसकी थीम स्वैग वाली होली,राजपूती पोशाक रही। कार्यक्रम में सारी नॉट सॉरी की फाउंडर रिचा शिवहरे और साड़ी स्पीक की शांता बनर्जी उपस्थित रहीं। विभिन्न चमकीले रंगों से बनी राजपूती परिधान का प्रदर्शन किया गया, इसमें मॉडल घाघरा, कांचली, कुर्ती और ओढ़नी धारण कर राजशाही लग रही थी। खास मौके के लिए यह परिधान हस्तकलाओं जैसे गोटा पट्टी और हाथ कढ़ाई से तैयार कराई गई हैं। इस उत्सव में ब्रज की होली को दर्शाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं जो कि कृष्णा की सखी बनी आैर कान्हा के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोशाक व पारंपरिक साड़ी पहनने के आधार पर होली क्वींस का चयन किया गया। जिसमें करिश्मा जैन, रश्मि पवार, पाखी और अन्य महिलाएं विजेता रही। सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया

जेसीआइ सुरभि ने सोमवार को सिंधी कालोनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम रखा। जिसे सांसें हो रही हैं कम…आओ पेड़ लगाएं हम…विषय दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी सदस्यों ने स्कूल परिसर में कई प्रजातियों के 22 पौधों का रोपण किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पाठक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्राचार्य संजय निगम उपस्थित थे। अध्यक्षता ज्वाइंट प्रेसीडेंट राखी सिजरिया ने की। इस मौके पर अनीता गुप्ता, प्रीती अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, शीतल गर्ग, रेनू जाजू, कृष्णा मितल, सोनल अग्रवाल, बरखा, रचना अग्रवाल, कंचन, सुनीता अग्रवाल, दीप्ती, कृष्णा, वंशिका, प्रियंका पवार, दीपिका, रेनू अग्रवाल, वंदना, रेनू जैसवाल, माधुरी गुप्ता, रीटा तनेजा और जेसी प्रियंका कालाजंग आदि उपस्थित थीं।

nanhe kadam hide