Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

कृष्ण ने राधा के साथ खेली होली, बांसुरी की धुन पर झूमी सखियां

ग्वालियर। कृष्ण ने प्रेम के लाल रंग में स्वयं काे रंगा फिर राधा को रंगा। कान्हा ने अपनी मुरली की धुन से सखियों को भी होली पर अपने प्रेम के रंग में सराबाेर कर दिया। जिसके बाद सभी सखियां झूम उठीं, यह दृश्य सारी नॉट सॉरी और साड़ी स्पीक के संयुक्त तत्वाधान में होली महोत्सव का था। जिसकी थीम स्वैग वाली होली,राजपूती पोशाक रही। कार्यक्रम में सारी नॉट सॉरी की फाउंडर रिचा शिवहरे और साड़ी स्पीक की शांता बनर्जी उपस्थित रहीं। विभिन्न चमकीले रंगों से बनी राजपूती परिधान का प्रदर्शन किया गया, इसमें मॉडल घाघरा, कांचली, कुर्ती और ओढ़नी धारण कर राजशाही लग रही थी। खास मौके के लिए यह परिधान हस्तकलाओं जैसे गोटा पट्टी और हाथ कढ़ाई से तैयार कराई गई हैं। इस उत्सव में ब्रज की होली को दर्शाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं जो कि कृष्णा की सखी बनी आैर कान्हा के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोशाक व पारंपरिक साड़ी पहनने के आधार पर होली क्वींस का चयन किया गया। जिसमें करिश्मा जैन, रश्मि पवार, पाखी और अन्य महिलाएं विजेता रही। सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया

जेसीआइ सुरभि ने सोमवार को सिंधी कालोनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम रखा। जिसे सांसें हो रही हैं कम…आओ पेड़ लगाएं हम…विषय दिया गया है। इसके अंतर्गत सभी सदस्यों ने स्कूल परिसर में कई प्रजातियों के 22 पौधों का रोपण किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पाठक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल प्राचार्य संजय निगम उपस्थित थे। अध्यक्षता ज्वाइंट प्रेसीडेंट राखी सिजरिया ने की। इस मौके पर अनीता गुप्ता, प्रीती अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, शीतल गर्ग, रेनू जाजू, कृष्णा मितल, सोनल अग्रवाल, बरखा, रचना अग्रवाल, कंचन, सुनीता अग्रवाल, दीप्ती, कृष्णा, वंशिका, प्रियंका पवार, दीपिका, रेनू अग्रवाल, वंदना, रेनू जैसवाल, माधुरी गुप्ता, रीटा तनेजा और जेसी प्रियंका कालाजंग आदि उपस्थित थीं।