Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को गले लगा ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

भोपाल/औबेदुल्‍लागंज। तीन दिन पहले भोपाल से लापता हुए दो प्रेमियों के शव रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के उमरिया में रेलवे ट्रैक पर क्षतविक्षत हालत में मिले। दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर 19 मार्च को ही खुदकुशी कर ली थी। लेकिन उनके पास से पुलिस को ऐसा कोई सामान नहीं मिला था, जिससे उनकी पहचान की जा सके। बाद में इंटरनेट मीडिया पर मृतकों के फोटो वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस औबेदुल्लागंज पहुंची और मृतकों के परिवार ने उनकी शिनाख्त की। इसके बाद पूरा मामला सामने आया। अब इस मामले की केस डायरी रायसेन से भोपाल भेजी जा रही है। दोनों मृतकों की गुमशुदगी छोला मंदिर और निशातपुरा थाने में दर्ज थी। दोनों अलग-अलग धर्म के बताए जा रहे हैं।

औबेदुल्लागंज टीआइ आशीष सप्रे के मुताबिक 19 मार्च की शाम रेलवे ने सूचना दी थी कि ग्राम उमरिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती ने भोपाल से जबलपुर जाने से वाली जनशताब्दी ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर उनको औबेदुल्लागंज अस्पताल की मर्च्‍युरी में रखवा दिए थे। दोनों मृतकों के फोटो इंटरनेट मीडिया पर आसपास के जिलों में भेजे थे। भोपाल पुलिस के छोला थाने में संपर्क किया और लड़की की पहचान कराई तो वह नाबालिग निकली। उसका परिवार छोला के शिवनगर में रहता है। जबकि उसके साथ खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान जनता नगर करोंद निवासी मो. असलम के रूप में हुई।

इस सदंर्भ में छोला मंदिर टीआइ अनिल मौर्य ने बताया कि किशोरी की गुमशुदगी उनके परिजनों ने 19 मार्च को रात में दर्ज कराई थी। जबकि थाना निशातपुरा में युवक की गुमशुदगी दर्ज है। दोनों साथ में एक कैब लेकर ही भोपाल से निकले थे। जांच के दौरान सामने आया है कि दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग था। उनके परिजनों को यह पसंद नहीं था और उन्‍होंने दोनों को कई बार समझाया भी था।

nanhe kadam hide