Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सेना की वर्दी पहनना है सपना, इसे पूरा करने फुटपाथ पर सोए युवा

देवास। देवास शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आर्मी भर्ती रैली चल रही है। शनिवार रात से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। रैली में भाग लेने के लिए युवा बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन इंतजाम नहीं होने पर कई युवाओं ने स्टेडियम के बाहर, आसपास के फुटपाथ और सड़क किनारे रात गुजारी। दूसरे जिले से बीती रात को करीब चार हजार से ज्यादा युवा शामिल होने आए थे, लेकिन इतने युवाओं के रूकने के इंतजाम नहीं हुए। रात भर युवा स्टेडियम के आसपास सोते रहे। वहीं कई युवाओं ने डिवाइडर पर बैठकर रात गुजारी। इसके अवाला कई युवा तो एटीएम के सामने ही सो गए। युवाओं का कहना था कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं होटल में ठहर सके। इसलिए जहां जगह मिली है वहां सो गए।

युवाओं के कहना है कि देश सेवा का जुनून है। इसलिए सपनों को पूरा करने के लिए आए हैं। वहीं कुछ मदद के लिए भी आगे आए हैं। आरएएस के सदस्यों ने युवाओं के चर्चा की। उन्होंने कुछ युवाओं को दूध उपलब्ध करवाया। बता दें कि जिले में 20 मार्च से आर्मी भर्ती रैली शुरू हुई है। तय तारीख एक दिन पूर्व युवाओं के रात 11-30 बजे स्टेडियम में पहुंचना पड़ता है। बारिश के चलते 20 मार्च की रैली को आगे बढ़ाया था। जिसे 24 मार्च को किया है। जिले में भर्ती रैली को लेकर को लेकर करीब 50 हजार युवाओं ने पंजीयन करवाया है।

इसमें उज्जैन और इंदौर संभाग के 15 जिलों को युवा शामिल हो रहे हैं। कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होने के चलते युवाओं को अस्पताल में रिपोर्ट लेने में भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। युवाओं को रिपोर्ट के लिए करीब 5-5 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है। हालांकि अव्यवस्था के बाद अब कोविड टेस्ट स्टेडियम में ही हो रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट लेने के लिए जिला अस्पताल में ही जाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है।