रजरप्पा व चितरपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
Ramgarh/newslens: रजरप्पा कोयलांचल सहित चितरपुर आसपास के क्षेत्रों में सरस्वती पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न शिक्षा संस्थान में मां शारदे की पूजा की गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इधर बड़कीपोना पंचायत के कोठी पखना स्थित बिरसा क्लब सहित विभिन्न टोलो में आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा व समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अरविंद सिंह ने दौरा कर मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर मदन पासवान, प्रदीप मुंडा निर्मल महतो, ड़ॉ चरकु रविदास, सचिन पासवान, शोभा मुंडा आदि थे।