Logo
ब्रेकिंग
अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में निःशुल्क सीओपीडी और अस्थमा की जांच शिविर आयोजित

 Ramgarh/newslens: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सिल्वर जुबली अस्पताल में बुधवार को सिप्ला के सौजन्य से निःशुल्क सीओपीडी व अस्थमा की जांच शिविर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने विधिवत रूप से निशुल्क अस्थमा जांच शिविर का उद्घाटन किया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अस्थमा निशुल्क जांच शिविर प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह के मंगलवार को रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में लगाया जाता है। इसमें आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों के कोई भी व्यक्ति आकर मुफ्त में जाँच करा सकते है। इस दौरान मौजूद सिल्वर जुबली अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के सिंह ने अस्थमा होने के कारणों, बचने के तौर-तरीकों और निदान की जानकारी दी। उन्होने कहा कि अस्थमा का समय से समुचित इलाज बहुत जरूरी है। इस दौरान शिविर में करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे उचित परामर्श व दवाईयां दी गयी। मौके पर अस्पताल के डॉ. आर पी वर्णवाल, डॉ. विजय कुमार के अलावे सिप्ला के आशीष कुमार श्रीवास्तव, दीपक प्रताप सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, राहुल सहित सिप्ला की टीम के कई कर्मचारी मौजूद थे।