Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में निःशुल्क सीओपीडी और अस्थमा की जांच शिविर आयोजित

 Ramgarh/newslens: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सिल्वर जुबली अस्पताल में बुधवार को सिप्ला के सौजन्य से निःशुल्क सीओपीडी व अस्थमा की जांच शिविर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने विधिवत रूप से निशुल्क अस्थमा जांच शिविर का उद्घाटन किया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि अस्थमा निशुल्क जांच शिविर प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह के मंगलवार को रजरप्पा के सिल्वर जुबली अस्पताल में लगाया जाता है। इसमें आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों के कोई भी व्यक्ति आकर मुफ्त में जाँच करा सकते है। इस दौरान मौजूद सिल्वर जुबली अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन के सिंह ने अस्थमा होने के कारणों, बचने के तौर-तरीकों और निदान की जानकारी दी। उन्होने कहा कि अस्थमा का समय से समुचित इलाज बहुत जरूरी है। इस दौरान शिविर में करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे उचित परामर्श व दवाईयां दी गयी। मौके पर अस्पताल के डॉ. आर पी वर्णवाल, डॉ. विजय कुमार के अलावे सिप्ला के आशीष कुमार श्रीवास्तव, दीपक प्रताप सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, राहुल सहित सिप्ला की टीम के कई कर्मचारी मौजूद थे।