Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, इन 6 दिनों में हर दिन दस हज़ार वैक्सिएशन का है लक्ष्य : उपायुक्त

20 मार्च से 27 मार्च तक जिले के अलग-अलग पंचायतों में किया जाएगा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

रामगढ़: रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित होने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के संबंध में बृहस्पतिवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की।*

इस दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले के अलग-अलग पंचायतों में 3 चरणों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनमें प्रथम चरण में 20 एवं 21 मार्च, दूसरे चरण में 23 एवं 24 मार्च तथा तीसरे चरण में 26 एवं 27 मार्च को रामगढ़ जिले के लगभग सभी पंचायतों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष के सभी व्यक्ति जिन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी है या दवा ले रहे हैं को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 140 सेशन साइट निर्धारित किए गए हैं ,जिन पर पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।*

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले में लगभग एक लाख दस हजार ऐसे लोग जो कि 60 वर्ष से अधिक की आयु के हैं एवं 45 से 59 वर्ष के बीच किसी बीमारी से ग्रसित है या दवा ले रहे हैं को चिन्हित किया गया है। 20 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर के तहत कम से कम 60,000 लोगों को टीकाकरण उपलब्ध कराया जाए इसके लिए हम पूरी तैयारी कर चुके हैं। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान के लिए एक मास्टर कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है जिसके माध्यम से किन को क्या कार्य करना है इसके संबंध में विस्तृत योजना बनाई गई है।*

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि 15 अप्रैल तक लगभग सभी 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष के वैसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं का टीकाकरण करा लिया जाए।*

प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में यह सामने आया है कि देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले बड़ी संख्या में सामने आए हैं, अब तक ऐसा रामगढ़ जिले में देखने को नहीं मिला है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से जिले में प्रतिदिन होने वाले कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाया जा रहा है एवं आज से जिले के विभिन्न क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।*

प्रेस वार्ता के माध्यम से उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से कोरोना को हल्के में ना लेने एवं कोरोना से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की भी अपील की।*

प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना मास्क के आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई सामान अथवा सेवाएं ना दें।*

प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में टीकाकरण संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं।*

इन सबके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को वर्तमान में अब तक रामगढ़ जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत किए गए कार्यों की जानकारी भी दी।

उक्त प्रेसवार्ता के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ गीता सिन्हा मानकी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला जनसंपर्क कार्यालय से श्री नीतीश कुमार पासवान, जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।