Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

रेस्टॉरेंट में आग लगाने वाले कुख्यात बदमाश का भाई दो साथियों के साथ गिरफ्तार

जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र में लिंक रोड में एक रेस्टॉरेंट में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले कुख्यात बदमाश के भाई और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित घटना के बाद से फरार थे, जिनपर एसपी ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था

पुलिस ने बताया कि आमनपुर निवासी अभिषेक श्रीवास्तव 28 लिंक रोड पर रेस्टॉरेंट संचालित करता है। वहीं रेस्टॉरेंट के उपरी मंजिल में उसका दोस्त राज ठाकुर पार्टी हाल संचालित करता है। 24 दिसंबर 2020 की रात लगभग 10 बजे यादव कॉलोनी निवासी सतीश यादव, नया मोहल्ला निवासी राजा श्रीवास्तव, आगा चौक निवासी अक्षय समुद्रे और पारस बेन रेस्टॉरेंट में खाना खाने पहुंचे और खाने के बाद भी बहुत देर तक बैठे रहे। रेस्टॉरेंट बंद करने का समय हो गया, तो अभिषेक ने सभी को जाने के लिए कहा। इस बात पर सभी ने नाराज होकर धमकी दी कि रेस्टॉरेंट में आग लगा देंगे। ऐसा कहते हुए आरोपित धमकाते हुए चले गए।

25 दिसंबर को अभिषेक अपना रेस्टॉरेंट बंद कर घर की ओर जा रहा था। रात लगभग 12.30 बजे एक मोपेड और बाइक में सतीश यादव, राजा श्रीवास्तव, आयुष समुद्रे, पारस बेन अपने अन्य साथियों के साथ उसके रेस्टॉरेंट आए ओर चेनल गेट को उठाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके अलावा रेस्टॉरेंट के बाहर खड़े वाहनों में पत्थर से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। मामले में आरोपित अक्षय समुद्रे, आयुष समुद्रे, पारस बेन और समीर चावड़ा की गिरफ्तारी की गई थी। वहीं सतीश यादव, राजा श्रीवास्तव, कमलेश महोबिया फरार हो गए थे। तीनों आरोपितों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था।

भाई का हुआ एंकाउंटर: आरोपित सतीश यादव कुख्यात बदमाश विजय यादव का भाई है। विजय का एंकाउंटर हो चुका है। जिसके बाद उसका भाई सतीश अपने गिरोह के साथ गैंग संचालित कर रहा है और लोगों से वसूली करता है। वहीं आरोपित के दोनों साथी राजा श्रीवास्तव और कमलेश महोबिया भी गैंगस्टर के साथी है।

कलारी के पास खड़े है आरोपित: कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा को सूचना मिली कि तीनों फरार आरोपित लिंक रोड स्थित कलारी के पास खड़े है। सूचना पर आरोपितों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

nanhe kadam hide