Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

MiG 21 Crash: मुरार मुक्तिधाम में सैन्य सम्मान के साथ शहीद ग्रुप कैप्टन को दी अंतिम विदाई

ग्वालियर। एयरफाेर्स के मिग-21 बायसन लड़ाकू विमान क्रेश हादसे में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता काे आज मुरार मुक्तिधाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। नाै वर्षीय पुत्र अतिन ने उनकाे मुखाग्नि दी। इसके पूर्व मुक्तिधाम में एयरफाेर्स के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

एयरफाेर्स का मिग-21 बायसन लड़ाकू विमान बीते राेज टेकआफ के दाैरान क्रेश हाे गया था। इस हादसे में विमान में माैजूद ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हाे गए थे। सुबह उनकी पार्थिव देह काे महाराजपुरा एयरबेस पर लाया गया, जहां जवानाें ने उनकाे श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्थिव देह काे सैन्य सम्मान के साथ मुरार मुक्तिधाम लाया गया। जहां मुक्तिधाम के द्वार से लेकर सड़क काे पानी से धाेकर पूरी तरह साफ किया गया था। साथ ही गेट काे फूलाें से सजाया गया है। छत्री नंबर आठ पर ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की पार्थिव देह काे उनके पुत्र नाै वर्षीय अतिन ने मुखाग्नि दी। उनके बडे़ भाई मनीष गुप्ता सहित अन्य स्वजन भी माैजूद थे। शहीद ग्रुप कैप्टन के दाे पुत्र हैं, जिसमें नाै वर्षीय अतिन एवं तीन वर्षीय आद्विक हैं।

सैन्य सम्मान के साथ विदाईः जवानाें ने सशस्त्र सलामी देकर ग्रुप कैप्टन काे अंतिम विदाई दी, वहीं आर्टलरी प्लाटून के सात जवानाें ने बिगुल से मातमी धुन के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व एयरबेस से शहीद की पार्थिव देह काे खुले ट्रक में लाया गया, जिसे फूलाें से सजाया गया था।

इस तरह हुआ क्रैशः बताया जाता है कि प्रशिक्षण अभ्यास पर जाने से पहले विमान की रिफयूलिंग की गई थी। जैसे ही विमान टेक ऑफ हुआ तो अचानक खराबी आ गई। इस खराबी की वजह से ही विमान में आग लग गई और प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें ग्रुप कैप्टन शहीद हो गए।

nanhe kadam hide