Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

सतना में सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत

सतना। जिले में एक बार फिर सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई है। मामला प्रिज्म जॉनसन सीमेंट कंपनी का है जहां प्लांट में बीती रात हुए एक और हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। सीमेंट प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिशों में जुटा है। मजदूरों के शव पीएम के लिए सतना जिला अस्पताल लाये गए हैं। उधर प्लांट में मजदूरों और अस्पताल में परिजनों के अंदर आक्रोश भड़क रहा है।

जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना इलाके के मनकहरी में स्थित प्रिज्म सीमेंट प्लांट में बीती रात हुई एक दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राजकुमार विश्वकर्मा पिता जवाहरलाल विश्वकर्मा निवासी धतूरा मैहर एवं विष्णु प्रसाद साहू पिता भगवतदीन साहू 24 वर्ष निवासी सुरदहा जसो नागौद के रूप में की गई है।

देर रात एक नंबर यूनिट में हुआ था हादसा

प्रिज्म सीमेंट प्लांट की यूनिट नम्बर 1 में देर रात लगभग 1 बजे हुआ। रात में सेलो की सफाई चल रही थी तभी पाइप फट गया और गर्म सीमेंट मजदूरों पर जा गिरी। उस वक्त प्लांट में और भी मजदूर काम कर रहे थे लिहाजा वहां हड़कंप मच गया। इससे पहले कि उन्हें अस्पताल लाया जाता उनकी मौत हो गई। हादसे की खबर पर प्रबंधन बचाव की मुद्रा में आ गया और मामले में गोपनीयता बरतते हुए सुबह लगभग साढ़े 5 बजे दोनो मजदूरों के शव बसंत सिंह नामक इंजीनियर और दो मजदूरों के साथ घायल बता कर सतना जिला अस्पताल भेज दिए।

मजदूरों की मौत पहले ही हो चुकी थी लिहाजा जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर शव मरचुरी में रखवा दिए। बताया गया कि शव मरचुरी के फ्रीजर में भेजने के बाद इंजीनियर और उसके साथ आये मजदूर गायब हो गए। इधर हादसे की सूचना मिलने पर दोनो मृत मजदूरों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए।

बताया जाता है कि इन मजदूरों को नीमच का कोई राकेश नामक शख्स अपने साथ प्रिज्म सीमेंट में काम कराने ले गया था। राकेश वहां ठेकेदारी करता है। मजदूर पिछले 6 माह से भी अधिक समय से वहां काम कर रहे थे। हादसे के बाद फैक्ट्री के श्रमिकों में नाराजगी बढ़ रही है। हालात न बिगड़ें इसके लिए कंपनी ने अपने सुरक्षा श्रमिको को अलर्ट कर रखा है,रामपुर पुलिस भी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है।