Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

50 साल आगे की सोच के साथ खींचना होगा विकास का खाका : नितिन गडकरी

भोपाल। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है तो 50 साल आगे की सोच लेकर चलना होगा और इसके लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है। ऐसे काम में अहंकार नहीं, आत्मविश्वास की जरूरत है और इसमें अंतर है। काम को इच्छाशक्ति के साथ पूरा करने का वादा करना होगा। केंद्रीय मंत्री प्रशासन अकादमी में रविवार से शुरू हुए भारतीय शिक्षण मंडल के तीन दिनी नेशनल एक्सपो सार्थक एजुविजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शामिल विषय विशेषज्ञ शिक्षा को रोजगार से जोड़ने और उसमें नए प्रयोग को लेकर सुझाव देंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को एक बार फिर चेताया कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण होने के बाद हम लापरवाह हो गए हैं।

पूर्णता के साथ लक्ष्य तक पहुंचना जरूरी : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोच में कमी हमारी बड़ी समस्या है। चुनाव जीतना महत्वपूर्ण होता है, पर राष्ट्र निर्माण का विचार करने वाले सदियों में होते हैं। इस कार्यक्रम में आपका विजन बहुत महत्वपूर्ण है। पूर्णता के साथ लक्ष्य तक पहुंचना जरूरी होता है। हमें देश को विश्व की नंबर-वन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 111 करोड़ की अधोसंरचना बनाना है। अगले तीन साल में भारतीय सड़क अधोसंरचना को अमेरिका की अधोसंरचना की बराबरी पर पहुंचाना है। इन कामों के लिए ज्ञान की जरूरत है, आप लोगों के पास ज्ञान का भंडार है।

हुनर है तो रोजगार है

उन्होंने कहा कि जिसमें हुनर है, उसे रोजगार है। आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य रोजगार निर्माण करना है। शिक्षा के जरिये कुछ नया करने की सोच आपको देना है। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डीपी सिंह, सच्चिदानंद जोशी, अनिल सहस्रबुद्धे, लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव, एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा, कुलपति सुनील कुमार उपस्थित थे।

हर गांव में कलर की फैक्ट्री खोलने पर विचार

गडकरी ने कहा कि नए प्रयोग की जरूरत है। मैंने गोबर से कलर तैयार कराया है, जो सभी मानकों पर खरा उतरा है और बाजार में मौजूद ब्रांड से 50 फीसद सस्ता है। मेरी सोच है कि हर गांव में एक कंपनी खुले। ग्रामीण पांच रुपये किलो में गोबर बेचेंगे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। पौधों की ग्रोथ के लिए भी फार्मूला है जिससे ग्रामीणों को रोजगार दिया जा सकता है। वे कहते हैं कि 35 फीसद ग्रामीणों ने रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए पलायन किया और शहरों में झुग्गियां बढ़ गईं। विश्वविद्यालयों से ईंधन समस्या का समाधान निकालने की अपील करते हुए कहा कि लिथियम आयन बैटरी जैसे विकल्पों पर काम करें।

शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक ऐसी भी सरकार आई, जिसमें गुरुजी-शिक्षाकर्मी बना दिए गए। शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया जिसे पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम राइज स्कूल खोलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे। नई शिक्षा नीति में भारतीय विचार को समाहित किया है। इसे ढंग से जमीन पर उतारने की कोशिश है। इस साल प्रदेश के कुल बजट की 10 फीसद राशि शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चिंतन से जो निकलेगा, वह आत्मनिर्भर मप्र बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में न्यूटन (वैज्ञानिक) छिपा है।