Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

एनसीसी कैडेट्स निभा रहे सामाजिक दायित्व, व्यक्तित्व विकास का ले रहे प्रशिक्षण

जबलपुर। टू एमपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा विद्यानगर खेल मैदान जीसीएफ में सीएटीसी-12 शिविर सफल एवं सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमाण्डर अमित शर्मा के निर्देशन में शिविर में प्रशिश्रण तालिका के अनुसार कैडेट्स को ड्रिल व वेपन ट्रेनिंग, नेवल विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में कैंप में एनसीसी कैडेट्स को डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर अरुंधती शाह द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट के विषय में व्याख्यान दिया गया। एनसीसी के लिए जरूरी विषयों को पढ़ने के साथ ही कैडेट्स एनसीसी में आने के बाद उनका व्यक्तित्व निखरता है। उनका खुद पर विश्वास बढ़ता है। कैसे चलना है, अनुशासन में रहते हुए कैसे अपने सीनियर्स का सम्मान करना है। यह सब इन्हें यहां पर सिखाया जाता है

कैंप में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरके छिकारा, एसएम व डिप्टी ग्रुप कमांडर द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रुप कमांडर द्वारा कैडेट्स के ट्रेनिंग व मेस का निरीक्षण किया गया। कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ओमर दिया गया। कैंप के संचालन में एसोसिएट्स एनसीसी अधइकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ.संजय रजक, सब लेफ्टिनेंट डॉ. मेरी रेमर, चीफ पेटी ऑफीसर सत्यप्रकाश, पेटी ऑफीसर आशीष दुबे, रोशन सिंह, राकेश कुमार पटैल, विकास कुमार, नरेन्द्र हेडाउ, आकाश यादव, राकेश यादव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

वन एमपी आर्टी रेजिमेंट द्वारा स्वच्छता अभियान: वन एमपी आर्टी रेजिमेंट एनसीसी के द्वारा विभिन्न एतिहासिक व सामाजिक स्थानों की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम कर्नल मनीषकुमार व कर्नल ल्वेलियन नॉट के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में सूबेदार मनोज कुमार, हवलदार निर्भय कुमार, हवलदार जलमेश कुमार का मुख्य सहयोग रहा।