इंदौर। देवगुराड़िया क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास शुक्रवार देर रात एक युवक स्कूटर सहित गड्डे में गिर पड़ा। गिरते ही ब्लास्ट हुआ और युवक स्कूटर सहित धू-धू कर जल गया। जिसने भी यह घटनाक्रम देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। राहगीरों ने डायल 100 पर फोन कर कनाड़िया थाना पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी राजीवसिंह भदौरिया पहुंचे, तब तक युवक और स्कूटर दोनों खाक हो चुके थे। पुलिस को मौके से रगड़ के निशान मिले हैं। संभवत: युवक स्कूटर सहित गड्ढे में गिरा और ब्लास्ट होने से आग लग गई। बुरी तरह झुलसने से युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना रात करीब 12 बजे की है।
Related Posts