खंडवा। खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वे शुक्रवार को मंडी के कार्यक्रम में तबियत खराब लगने पर बीच में कार्यक्रम से चले गए थे। जिला अस्पताल में जांच उपरांत उन्होंने अपना सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट कर दी है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों को अपनी जांच के लिए कहा है। विदित हो कि इसके पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।
ब्रेकिंग