एमसीएस केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों को हर कार्य मे सुविधा मिलेगी सुधीर मंगलेश
Ramgarh/News lens:दुलमी प्रखंड के मदगी मोड जनता उच्च विधालय के निकट एमसीएस केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता समाजसेवी सुधीर मंगलेश विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि सुधीर मंगलेश ने कहा कि एमसीएस केंद्र खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर कार्य हेतु सुविधा मिलेगी।
केन्द्र कि संचालिका ललिता देवी ने बताया कि केन्द्र से प्रधान मंत्री शिशु विकास योजना का कार्ड बनेगा,पेन कार्ड,आधार न० से सभी बैंको के लेन देन, रिचार्ज, बिजली बील जमा। जीपीऐस डिलरसिप,एलईडी डिलरसिप।
मौके रांची रामगढ़ हजारीबाग बोकारो के सहायक प्रबंधक कुलदीप सिंह लिलेश्वर महतो , महेन्द्र ओहदार, राजकुमार महतो, देवेन्द्र महतो करमचंद कुमार उत्तम कुमार शत्रुंजय करमाली आदि