Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण स्थल में पहुंचकर की

पतरातू  : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण स्थल में पहुंचकर की ।जिसमें पतरातू ब्लॉक मोड़ से संकुल होते हुए टोकिसुद तक हो रहे पथ निर्माण का निरीक्षण कीया जिसमें हो रहे कार्य की गुणवत्ता को देखकर विधायक भड़क उठे और तुरंत विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर अतिशिध्र कार्य को बंद करवाने का निर्देश दि साथ ही आदेश दी की गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं होगा तो संवेदक के ऊपर ठोस कार्रवाई की जाएगी

साथी विधायक ने कहा कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता में अनियमितता बरती जा रही है अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुई तो अधिकारी और संवेदक दोनों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी साथ ही यह भी निर्देश दि की जो खराब मटेरियल गिरा हुआ है उसे तुरंत हटाने का काम करें क्योंकि जो मटेरियल गिरा है वह भी थर्ड ग्रेड का मटेरियल है,साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने भी कहा कि गुणवत्ता पर घोर अनियमितता बरती जा रही है काफी घटिया काम किया जा रहा है ।

इसके बाद ग्राम टोकिसुद में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत हो रहे पानी टंकी निर्माण का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पानी टंकी की छत ढलाई में दरार पाया गया जिसे अति शीघ्र कार्रवाई कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने का काम करें अन्यथा विभाग के अधिकारी एवं संवेदक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक, अंचलाधिकारी शिव शंकर पाण्डेय, पतरातू प्रखंड के कांग्रेस के अध्यक्ष असगर अली, कांग्रेसी नेता कृष्णा सिंह, सुजीत पटेल, सहीत कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

nanhe kadam hide