Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

भारतीय जन औषधि परियोजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुराने सदर अस्पताल बिजुलिया से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक पैदल रैली निकाली गई

रामगढ़ : सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ गीता सिन्हा मानकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुराने सदर अस्पताल बिजुलिया से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक पैदल रैली निकाली गई, जिसमे दर्जनों चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी व सैकड़ों सहीयाओ ने भाग लिया l अच्छी दवाई, सस्ती दवाई , जन जन को समझाना है, जन औषधि के बारे में बताना है के नारे लगेl

डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि इस योजना को केंद्र सरकार ने शुरू किया है। यह योजना भारत के औषधि विभाग द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य लोगों को जेनेरिक दवाएं (Generic Medicines) कम मूल्य पर उपलब्ध कराना है, जिससे गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज अच्छी तरह करवा सकें।

इस योजना को “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना” के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत जो जेनेरिक दवाएं (Generic Medicines) दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी । उनका मूल्य कम होगा और उनकी क्वालिटी बेहतर होगी। सिविल सर्जन डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी ने कहा कि रामगढ़ जिला में चार जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं इससे संबंधित पूरी चली गई है जन औषधि केंद भारत में मरीजों का एक बड़ा वर्ग गरीब है और वह इलाज के लिए महंगी दवाएं नहीं खरीद सकता है। ऐसी स्थिति में इस योजना से उसे अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं कम कीमत पर मिल जाएंगी जिससे वह भी अपना इलाज अच्छी तरह करा सकेगा।
यह केंद्र सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक खुले रहेंगे।

हर प्रकार की दवाएं इन केंद्रों पर उपलब्ध होंगी। दवाओं के अतिरिक्त सर्जिकल सामान भी इन केंद्रों पर बेचे जाएंये। OTC (Over-the-counter) प्रकार की दवाएं बिना किसी प्रिसक्रिप्शन के कोई भी मरीज खरीद सकता है।दवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए दवा का प्रत्येक बैच CPSUs द्वारा चेक किया जाएगा। जिन दवाओं को निजी सप्लायर द्वारा खरीदा जाएगा। उसकी जांच NABL से मान्यता प्राप्त लैब में की जाएगी। इस परियोजना में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है की दवाएं सुपर स्टॉकिस्ट /  जन औषधि केंद्र पहुंचने से पहले सही गुणवत्ता वाली हो।