Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

ग्वालियर में कोरोना के एक्टिव केस हुए 66, फिर खोलना पड़ा आइसीयू

ग्वालियर। काेराेना की दूसरी लहर की आहट शहर में भी सुनाई देने लगी है। 23 दिन बाद फिर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसीयू काे खाेला गया है, जिसमें एक काेराेना का मरीज भर्ती हाे चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले के माथे पर फिर चिंता की लकीरें नजर आने लगी हैं। दूसरी लहर की आहट के बाद तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं। जयाराेग्य अस्पताल परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक काे काेविड वार्ड बनाया गया है। इसमें बने आइसीयू में शुक्रवार को एक मरीज भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पिछले 10 फरवरी को सुपर स्पेशियलिटी में आखरी मरीज को स्वस्थ्य हाेने पर डिस्चार्ज किया गया था। इसके 23 दिन बाद सुपर स्पेशियलिटी में पांच मार्च काे काेराेना मरीज भर्ती हुआ है। संक्रमितों के साथ अब एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 858 लोगों की जांच में 6 संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 16568 हो चुकी है। इनमें से16272 मरीज स्वस्थ्य भी हाे चुके हैं। जबकि 66 मरीज अभी शहर के अस्पतालाें में इलाज ले रहे हैं।

दिन सैंपल संक्रमित स्वस्थ एक्टिव केस

24फरवरी 684 02 04 25

25फरवरी 697 18 03 40

26फरवरी 1074 06 03 44

27फरवरी 735 05 01 46

28फरवरी 517 03 05 46

1मार्च 828 08 01 49

2मार्च 702 07 02 54

3मार्च 772 03 02 55

4मार्च 814 09 01 63

5मार्च 858 06 03 66

बढ़ने लगे केसः जनवरी से 24 फरवरी तक संक्रमितों की संख्या कम आ रही थी। साथ ही जिले में एक्टिव केस भी घट रहे थे। 24फरवरी को जिले में 25 संक्रमित बचे थे। सुपर स्पेशियलिटी में एक भी मरीज भर्ती नहीं था। 25 फरवरी को 18 संक्रमित पाए गए और इसके बाद संख्या तो कम हुई पर जनवरी-फरवरी के अन्य दिनों से अधिक रही तथा एक्टिव केस की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जाने लगी। 10 दिन में जिले में एक्टिव केस की संख्या25 से बढ़कर 66 हो चुकी है।

सुपर स्पेशियलिटी के आइसीयू में 10 फरवरी को आखरी मरीज भर्ता था। सामान्य मरीजों के लिए सुपर स्पेशियलिटी खोलने की तैयारी की जा रही थी। शुक्रवार को कोरोना का एक गंभीर मरीज भर्ती हुआ है। एेसे में सावधानी रखें तभी कोरोना से बचा जा सकता है।डा.देवेंद्र कुशवाह, प्रवक्ता जयारोग्य अस्पताल