Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

विधानसभा में उठा मुद्दा ताे जागा प्रशासन, अवैध रेत खदान लाेहारी पर कार्रवाई, 20 डंपर पकड़े

ग्वालियर। भितरवार विधायक एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने पिछले दिनाें विधानसभा में प्रदेश की सबसे बड़ी अवैध रेत खदान लाेहारी का मुद्दा उठाया था। इसके बाद पुलिस, प्रशासन की नींद टूटी आैर गुरूवार काे खदान पर कार्रवाई की गई। इस दाैरान रेत से भरे बीस डंपर काे पकड़ा गया। जिसमें से दस डंपर चालकाें के पास रॉयल्टी नहीं थी। खास बात यह है कि डंपराें के पकड़े जाने के बाद कंपनी ने रॉयल्टी काट दी। उधर कार्रवाई के दाैरान पुलिसकर्मियाें आैर रेत कंपनी के कर्मचारियाें के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद थाने तक केवल आठ डंपर ही पहुंचे हैं।

प्रदेश की सबसे बड़ी लाेहारी की अवैध रेत खदान पर गुरूवार की सुबह पुलिस ने छापामार कार्रवाई काे अंजाम दिया। यहां पर खदान पर बड़े पैमाने पर खनन हाेता पाया गया है। पुलिस ने जब रेत का अवैध रूप से परिवहन करते बीस डंपराें काे पकड़ा ताे रेत कंपनी के कर्मचारी भी वहां पहुंच गए आैर पुलिसकर्मियाें से विवाद करने लगे। जांच में पाया गया कि दस डंपर चालकाें के पास रॉयल्टी रसीद ही नहीं थी। उधर रेत कंपनी के कर्मचारियाें ने डंपराें के पकड़े जाने के बाद रॉयल्टी रसीद काट दी आैर पुलिस से बहस करने लगे। डंपर आेवरलाेड थे, रेत से ऊपर तक भरे हुए थे। विवाद के बाद आखिर पुलिस ने आठ डंपराें काे थाने पहुंचा दिया है। यह पूरी कार्रवाई भितरवार एसडीआेपी अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी भितरवार केपी यादव के नेतृत्व में हुई है।

क्याें हुई कार्रवाईः प्रदेश की सबसे बड़ी अवैध रेत खदान लाेहारी का मामला हाल ही में विधायक लाखन सिंह ने विधानसभा में उठाया था। इसके अलावा पिछले दिनाें रेत कंपनी के कर्मचारियाें ने पुलिस प्रशासन की फाेन रिकार्डिंग भी की थी। वहीं बिरजू शिवहरे ने भितरवार एसडीएम की नाेंकझाेंक की रिकार्डिंग भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी। लाेहारी की अवैध खदान काे लेकर मामला गर्माता देख पुलिस ने गुरूवार काे यह कार्रवाई की है।

लाेहारी घाट पर प्रतिदिन होती है गोलीबारी ,आए दिन होते हैं झगड़ेः प्रदेश की सबसे बड़ी रेत खदान लाेहारी पर रेत माफिया द्वारा खौफ का माहौल बनाने के लिए आए दिन गोलीबारी और झगड़े की घटनाएं आम बात हो गई है। लाेहारी के ग्रामवासियों द्वारा कई बार शिकायत की गई हैं, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से रेत माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भितरवार विधायक लाखन सिंह ने विधानसभा में बताया था कि यहां से प्रतिदिन 500 से लेकर 700 डंपर , ट्रैक्टर निकलते हैं। सिंध नदी के लाेहारी घाट से पनडुब्बी डालकर रेत को निकाल कर परिवहन किया जा रहा है, अधिकारियों द्वारा लोहारी घाट पर झूठी रिपोर्ट बनाकर तैयार की जाती है और शासन की ओर प्रेषित किया जाता है उसमें बताया जाता है कि लुहारी घाट पर किसी भी प्रकार से कोई उत्खनन नहीं किया जा रहा है!

nanhe kadam hide