Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

आज 26 टंकियों से नहीं बंटेगा पानी, 19 इलाकों में नहीं होगा सीधा जलप्रदाय

इंदौर। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण मंगलवार को पलासिया चौराहे के पास शेख हातिम पुल के नीचे नर्मदा की लाइन फूट गई। इस कारण नर्मदा तृतीय चरण की सप्लाई बंद करनी पड़ी और टंकियां नहीं भर पाईं। लाइन फूटने के कारण बुधवार को शहर की 26 टंकियों से जुड़ी कालोनियों में जलप्रदाय नहीं हो सकेगा। इसके अलावा 19 इलाकों का सीधा जलप्रदाय प्रभावित होगा।
इधर, नगर निगम के अधिकारी लाइन फूटने की असल वजह नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पलासिया नाले में सफाई कार्य के दौरान पोकलेन मशीन से लाइन फूट गई। लाइन मंगलवार दोपहर को फूटी। नर्मदा परियोजना के उप यंत्री मयंक पारीख ने बताया कि शेख हातिम पुल के नीचे 500 एमएम व्यास की कास्ट आयरन की लाइन फूट गई। सूचना मिलने पर टंकी भरने का काम रोका गया। सुधार कार्य बुधवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है, क्योंकि छह-छह मीटर लंबाई के दो पाइप बदलने पड़ेंगे। लाइन कैसे फूटी, इस संबंध में जानकारी नहीं है।
इन टंकियों से नहीं बंटेगा पानी
पीडब्ल्यूडी, एमवाय अस्पताल, काटन अड्डा, आंबेडकर नगर, तुकोगंज, यशवंत क्लब, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, नंदा नगर नई टंकी, नंदा नगर रोड नं. 13 स्थित टंकी, स्कीम-54, स्कीम-74, स्कीम-114 पार्ट 1, स्कीम-114 पार्ट 2, बर्फानीधाम, साईं कृपा, स्कीम-78, जनता क्वार्टर, स्कीम-87 स्लाइस 1, स्कीम-78 स्लाइस 2, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, स्कीम-134, स्कीम-136 और भागीरथपुरा।
और इन क्षेत्रों में नहीं होगा सीधा जलप्रदाय
पटेल नगर, शीतल नगर, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड, सुतार बाड़ा, गोमा की फेल, पंचम की फेल, लाला का बगीचा, एमआइजी कालोनी सेक्टर ए और बी, सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, क्लासिक पालीवाल, देव इंद्रा नगर, विनोबा नगर, शांति नगर, बड़ी ग्वालटोली, राम मंदिर और ग्वाला कालोनी आदि क्षेत्र।

कोई नहीं बता पा रहा ठोस कारण
नेहरू स्टेडियम जोन के जोनल अधिकारी नागेंद्रसिंह भदौरिया बोले कि मुझे नहीं पता कि लाइन कैसे फूटी। संभवत: लाइन पुरानी होने या प्रेशर बढ़ने से लीकेज हुआ हो। यही बात जोन में नर्मदा परियोजना के सहायक यंत्री आरएस गुर्जर ने भी कही। इस संबंध में नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि मुझे अधिकारियों ने यही बताया है कि लाइन संभवत: पानी के प्रेशर से फूटी है। लाइन काफी पुरानी भी है।
nanhe kadam hide