Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोग

बुरहानपुर। निमाड़ के कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान की पार्थिव देह अलसुबह उनके गृहग्राम शाहपुर पहुंची। बुधवार को सुबह उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह को आंगन में रखा गया। सुबह से ही अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का तांता लग गया। अपने नेता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे कई लोग भाव विभोर हो गए। वहीं भाजपा-कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और नंदू भैया के अंतिम दर्शन कर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

गौरतलब है कि भाजपा के दिवंगत नेता नंदकुमार सिंह चौहान की अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार शाहपुर स्थित उनके खेत में किया जाएगा। करीब तीन एकड़ के इस खेत में केला और चने की फसल बोई गई थी। यह फसल अभी पूर तरह पक भी नहीं पाई थी। अंतिम संस्कार और इसमें जुटने वाली भीड़ को देखते हुए परिवारजनों ने मंगलवार को मजदूर लगाकर पूरी फसल कटवा दी है। जानकारी के मुताबिक स्व. नंदकुमार सिंह चौहान ने इच्छा जताई थी कि उनकी देह को पैतृक भूमि में ही पंचतत्वों में विलीन किया जाए। खेत पर अंतिम संस्कार के लिए ऊंचा अंत्येष्टी स्थल तैयार किया गया है। बुधवार को शाहपुर नगर सहित आसपास के लगभग सभी गांवों में शोक की लहर छाई रही। नगर के लगभग सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

व्यापारियों का कहना था कि उन्होंने अपने लाडले नेता को खो दिया है। सांसद के गृहग्राम शाहपुर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जैसा नजारा दिखाई दिया। पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश व देश के कई मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं शाहपुर-बुरहानपुर में दिनभर इंटरनेट मीडिया पर नंदू भैया को श्रद्धांजलि देने का दौर जारी रहा।