रामगढ़ पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरिफ्तार
झारखंड के रामगढ़ मे लगातार हो रही छिनतई व लूट कांड का हुआ खुलासा , गिरोह के पांच शातिर अपराधी हुए गिरिफ्तार पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद की है ।
एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी कि इन्होंने कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है । ये गिरोह दो बाइक में दो दो लोग सवार होकर लूट छिनतई जैसे कांडों को अंजाम दिया करते थे , इनकी गिरिफ्तारी से छिनतई व लूट जैसे कांडों पर लगाम लगेगी ।