
भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। जिसके चलते प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों को अलर्ट किया है। इनमें इंदौर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर, खंडवा, धार, बड़वानी, खरगोन शहर शामिल है। वहीं सरकार ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से रिपोर्ट मांगी है।

कोरोना को लेकर इन सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम शिवराज एक बार प्रदेश के नाम संदेश दिया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की। दूसरी ओर के कामों की जानकारी भी सीएम ने जनता को दी।
